रामेंद्र कुमार यादव,संवाददाता लखनऊ मंडल

लखनऊ। एक ओर देष भक्ति गीत जहां में मन में नई उमंग भर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कान्हा जन्मोत्सव के बधाई गीत मन को भक्ति रस से सराबोर करने में मषगूल थे। एक के बाद के देषभक्ति व श्रीकृष्ण भक्ति के गीतों का अनूठा संगम देख लोग मन्त्रमुग्ध हो उठे। मौका था राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ की ओर से आयोजित संगीत संगम कार्यक्रम के तहत ‘‘स्वर लहरियां’’ की प्रस्तुति का। फेसबुक लाइव के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। 

दरअसल चारों ओर फैली कोविड-19 की वैष्विक महामारी के बीच इस कार्यक्रम के जरिए लोगों ने कुछ सुकून के पल महसूस किए, जिसके लिए राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ की चहुंओर सराहना भी हुई। इससे पहले कार्यक्रम की षुरूआत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘ देषभक्ति गीत से हुई। जिसने देष की आजादी के लिए षहीद हुए वीर सूपतों की षहादत को लोगों के दिलों में एक बार फिर जिन्दा कर दिया। इस गीत की प्रस्तुति संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने की, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस गीत